Basti News:अलंकरण समारोह सरस्वती विद्या मंदिर के मेधावी सम्मानित

Basti News:अलंकरण समारोह सरस्वती विद्या मंदिर के मेधावी सम्मानित

उप्र बस्ती जिले में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में शुकवार को मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला विकास अधिकारी संजय शर्मा रहे। कार्यक्रम में कक्षा 10 व 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 75 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि संजय शर्मा, प्रबन्धक डा. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, गोरक्ष प्रान्त के मंत्री मा रामनाथ गुप्त, प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह, जिला प्रचारक अभय, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
मुख्यअतिथि ने कहा कि शिशु मंदिरों में शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रदान किया जाता है, जो मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। ज्ञान एक ऐसी वस्तु है जिसका जीवन में बहुत महत्व है। जिन प्रतिभाशालियों ने परिश्रम किया है, वे आज पुरस्कृत हो रहे है। अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।कार्यक्रम में कक्षा 10 एवं 12 के 90 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त 75 छात्र – छात्राओं के साथ हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर्स को भी पुरस्कृत किया गया।आईआईटी में चयनित छात्र दिव्यमान पाल, दिव्यांश त्रिपाठी, अभिनय श्रीवास्तव तथा अवनीश चौधरी एवं नीट में चयनित छात्र भी सम्मानित हुए।कार्यक्रम में विद्यालय की वेबसाइट लॉन्च किया गया। प्रबन्धक डा सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Back to top button