पुलिस ने चोरी के सामान समेत पंजाब के चार शातिर चोरो को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी के सामान समेत पंजाब के चार शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

बतादे कि घटना फोरलेन से सटे गड़हा गौतम ओवर ब्रिज के पास की है। जहां के जनता इंटर कॉलेज गड़हा गौतम विद्यालय से चोरों ने लोहे की खिड़कियां और अलमारी को काट दिया था। नौ जुलाई की भोर में एक संदिग्ध को स्थानीय लोगों ने चोरी के संदेह में दौड़ाया था। उसे पकड़ कर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था। ग्रामीणों का आरोप था कि उसके कुछ साथी पिकअप से भाग निकले थे। पुलिस ने बंद पड़े विद्यालय के प्रबंधक की तहरीर पर विद्यालय में हुई चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक दीपक दुबे ने बताया कि चोरों को गिरफ्तार करने के लिए उपनिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, हेड कांस्टेबल कामेश्वर यादव, कांस्टेबल उपेंद्र यादव और अरविंद गुप्ता के अलावा स्वाट टीम के प्रभारी उमाशंकर तिवारी, हेड कांस्टेबल रमेश, अवनीश सिंह, पवन सिंह की टीम लगी। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के कोईलपुरा राजेन्द्र के बगीचे के पास से विद्यालय में चोरी कर फरार हुए चोरों को पिकअप के साथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गंगासागर चौहान निवासी ताजपुर पिंड थाना 07 जिला लुधियाना पंजाब, जसपाल वर्मा निवासी ताजपुर पिंड थाना 07 नंबर जिला लुधियाना पंजाब, मोनू कुमार सिंह निवासी टिब्बा रोड गुरु रामदास नगर थाना टिब्बा रोड जिला लुधियाना पंजाब, अमरजीत सिंह निवासी भोमिया कला ताजपुर रोड थाना गेट नंबर 07 जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं और शौक पूरा करने के लिए चोरी करते हैं। कप्तानगंज पुलिस पंजाब पुलिस से संपर्क कर उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।