प्रशासनिक अधिकारियों ने पांच ब्लाकों में चौपाल लगाकर सुनी समस्या

प्रशासनिक अधिकारियों ने पांच ब्लाकों में चौपाल लगाकर सुनी समस्या

उप्र जिले के पांच ब्लाकों के अलग-अलग गांवों में प्रशासनिक अमले ने सरकार आपके द्वार चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया। चौपाल में ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलवारी मुस्तहकम में प्राथमिक विद्यालय परिसर में सीआरओ नीता यादव ने चौपाल लगाई। कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रधान व ब्लाक अपनी भूमिका का निर्वहन करें। प्रधान दिनेश चन्द्र उर्फ मल्लू जायसवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत की आबादी लगभग दस हजार है। गांव में अभी जरूरतमंदो के पास आवास नहीं है। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि शैलेंद्र दूबे, सचिव महेश चंद्र शुक्ल बीडीओ सुनील कुमार आर्य,प्राभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पवन वर्मा, बीसीपीएम शिव भूषण श्रीवास्तव, बीडीओ मुसाफिर पटेल आदि मौजूद रहे। विक्रमजोत क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमोढा़ स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में अमोढ़ा ग्राम पंचायत की जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। जिसमें आवास , शौचालय , तालाब खुदाई , चकरोड व नाली सहित अन्य कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी। बीडीओ सुधांशु नायक, एडीओ पंचायत रमेश चंद्र यादव, सीडीपीओ कृष्णेन्द्र कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

बनकटी क्षेत्र के पंचायत भवन बानपुर में चौपाल लगाकर कर एसडीएम भानपुर गिरीश कुमार झा ने सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, सोखता गड्ढा,आंगनबाड़ी, नाली निर्माण, प्राथमिक विद्यालय , प्रधानमंत्री आवास तथा अन्य कार्यों व भवनों का निरीक्षण किया। यहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर बीडीओ कुदरहा वर्षा बंग, एडीओ पंचायत सुभाष चंद, रानू यादव, रामजी जायसवाल, सुनील पटेल आदि मौजूद रहे।

गोटवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिवालय गोटवा में आयोजित ‘प्रशासन आपके द्वार ’ कार्यक्रम में लोगों ने जिला प्रशासन के सामने समस्याओं की झड़ी लगा दी। एसडीएम सदर शैलेश दुबे ने चौपाल कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कहा कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया है। लोगों की समस्याएं एसडीएम ने सुनीं। उसके निस्तारण के प्रयास का आश्वासन दिया।

कप्तानगंज ब्लॉक के परिवारपुर गांव के पंचायत भवन में प्रशासन का चौपाल लगा। अध्यक्षता एसडीएम हर्रेया गुलाब चन्द्र ने की। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निराकरण के लिये सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। इसके बाद एसडीएम पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किए। परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार राय, एडीओ पंचायत सहजराम, एडीओ राजेश गुप्ता, सीडीपीओ मिथलेश बौद्ध, आपूर्ति निरीक्षक रमेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button