नगर पंचायत बभनान में भाजपा नेता प्रबल मालानी के शिकायत पर सीआरओ ने निर्माण कार्यों की जांच
नगर पंचायत बभनान में भाजपा नेता प्रबल मालानी के शिकायत पर सीआरओ ने निर्माण कार्यों की जांच
उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत के सड़क,नाली, शौचालय, पेयजल आपूर्ति, अंत्येष्टि स्थल आदि निर्माण कार्यों में हुए गोलमाल की शिकायत की जांच करने शुक्रवार को दोपहर बाद सीआरओ नीता यादव बभनान पहुंची। यहां करीब घंटेभर बिंदुवार जांच करने के बाद वे लौट आई। जांच की पुष्टि करते हुए सीआरओ ने कहा कि रिपोर्ट डीएम को दी जाएगी। भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रबल मालानी ने प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र लिखकर नगर पंचायत के विकास कार्यों की शिकायत की थी। इसकी जांच करने पहुंची सीआरओ सबसे पहले दो करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण करने पहुंची जहां उन्होंने निर्माण कार्य अधूरा पाया। जांच के दौरान शिकायतकर्ता प्रबल मालानी, वार्ड सदस्य पारस यादव, मोनू सोनी, विजय गुप्ता, अनिल सोनी, छोटू चौधरी, पवन राय आदि मौजूद रहे। सीआरओ नीता यादव ने कहा कि सभी शिकायतों की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट डीएम को दी जाएगी।