पार्लर पर काम करने वाली युवती से दुष्कर्म, पिता, पुत्र पर केस दर्ज
पार्लर पर काम करने वाली युवती से दुष्कर्म, पिता, पुत्र पर केस दर्ज

उप्र संतकबीरनगर जिले में शुक्रवार को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बिसयाहन्नू गांव निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक दुष्कर्म किया। इसके साथ ही युवक के पिता ने भी वीडियो कॉल कर छेड़खानी किया। युवक के उत्पीड़न से परेशान युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया।
कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने लिखा है कि वह अनुसूचित जाति की है। बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में एक पार्लर की दुकान पर काम करती थी। करीब दो वर्ष पूर्व उनके मोबाइल पर कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के विषयाहन्नु गांव निवासी राम कुमार ने फोन किया और अपनी बहन का मेकअप करने की बात कही। बाद में वह दुकान पर पहुंचकर युवती को अपने साथ अपने घर लेकर आया । उस दौरान उसके घर पर कोई मौजूद नहीं था। रामकुमार यादव ने घर का दरवाजा बंद कर युवती से शारीरिक सम्बंध बनाया और युवती की अपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया। दुष्कर्म की बात किसी से कहने पर वीडियो वायरल करके बदनाम करने की धमकी देने लगा। उसने विवाह करने की भी बात कही। इसके बाद से ही रामकुमार यादव युवती को विवाह का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया । युवती ने कहा कि लोक लाज के डर से कही शिकायत नहीं की। 30 जून को वह पार्लर से रात आठ बजे के करीब घर लौट रही थी। तभी रास्ते में रामकुमार यादव ने उसको पकड़कर जबरन शारीरिक सम्बंध बनाने का प्रयास करने लगा। जिसपर विरोध किया तो उसने जाति सूचक शब्द कहते हुए गाली देकर मारने पीटने लगा। जब उसने शोर मचाया तो रामकुमार यादव मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। बाद में युवक के पिता राम संवारे ने युवती के मोबाइल पर वीडियो काल कर गंदे इशारे व गलत हरकत करने का प्रयास किया । कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने कहा कि मामले में पिता, पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दिया।