यूपी के इटावा जिले में तम्बाकू व्यवसायी के घर गोदाम प्रतिष्ठानों पर छापा

इटावा जिले में भरथना कस्बा में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की सी0जी0एस0टी0 एवं सेण्ट्रल एक्साईज के अधिकारियों की टीम ने तम्बाकू व्यवसायी के आवास समेत अन्य प्रतिष्ठानों के अलावा गोदामों पर छापा मारकर संघन जाँच पडताल की।  तम्बाकू व्यवसायी के आवास के अन्दर जाँच पडताल में जुटे रहे।

सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की आगरा से आई सी0जी0एस0टी0 एवं सेण्ट्रल एक्साईज की आधा दर्जन से अधिक लग्जरी कारों के नगर में प्रवेश करते ही व्यापारियों में हडकम्प मच गया। विभागीय अधिकारियों की उक्त टीम ने कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज निवासी एक तम्बाकू व्यवसायी के आवास पर पहुंँचकर जाँच पडताल की। साथ ही अधिकारियों ने तम्बाकू व्यवसायी को साथ लेकर उनके अन्य प्रतिष्ठानों व गोदामों आदि के ताले खुलवाकर छापामार कार्यवाही करते हुए संघन जाँच पडताल की। समाचार लिखे जाने तक उक्त विभागीय अधिकारियों की टीम तम्बाकू व्यापारी के घर के अन्दर पूछतांछ व जाँच पडताल में जुटी रही। इससे पूर्व भी करीब 4-5 वर्ष पहले उक्त विभाग की लखनऊ टीम के अधिकारियों ने छापामार कार्यवाही की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button