बंगाल में आतंकियों के फैल रहे स्लीपर सेल से सुरक्षा एजेंसियों को बढ़ी चिंता

कोलकाता: पूर्व बर्दवान के मंगलकोट के रहने वाले एक और आतंकवादी अनवर शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने चेन्नई से गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले पश्चिम बर्दवान के कांकसा से एक कॉलेज छात्र को बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से जुड़े होने के आरोप में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, अनवर को चेन्नई के विरुगमबक्कम इलाके से गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को उसे चेन्नई की एक अदालत में पेश किया गया था। शनिवार को जब अनवर को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्गापुर सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उसे 14 दिन की एसटीएफ हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। इसके पहले मोहम्मद हबीबुल्लाह को आतंकवाद के संदेह में 22 जून को कांकसा से गिरफ्तार किया गया था। एसटीएफ सूत्रों ने दावा किया कि छात्र बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसार अल इस्लाम के ”शहादत” मॉड्यूल का सदस्य था। बाद में हबीबुल्लाह के एक साथी को हावड़ा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। जांचकर्ताओं के मुताबिक, 2020 से अनवर भी व्हाट्सएप और ब्लॉग के जरिए आतंकी संगठन से जुड़ा था। हबीबुल्लाह और उसके साथी की गिरफ्तारी के बाद ही वह चेन्नई भाग गया। अनवर मंगलकोट के भाग्यग्राम इलाके के कुलसोना गांव के धलाईपाड़ीया का रहने वाला है। बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन शहादत-ए-अल-हिकमा से जुड़े सात लोगों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां चिंतित हैं। एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि क्या राज्य में आतंकी संगठन फिर से जाल फैला रहा है।अलकायदा सहित अन्य आतंकी संगठनों के सदस्यों की भी बंगाल से लगातार गिरफ्तारी होती रही है। बांग्लादेश की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले से चार साल पहले एनआईए ने नौ अलकायदा आतंकियों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ का दावा है कि हबीबुल्लाह पश्चिम और पूर्व ब‌र्द्धमान जिले के युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती कराने का प्रयास कर रहा था। अन्य जिलों में भी इसके लिंक की जांच की जा रही है।अलकायदा सहित अन्य आतंकी संगठनों के सदस्यों की बंगाल से गिरफ्तारी होती रही है। बांग्लादेश की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले से चार साल पहले एनआईए ने नौ अलकायदा आतंकियों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ का दावा है कि हबीबुल्लाह पश्चिम और पूर्व ब‌र्द्धमान जिले के युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती कराने का प्रयास कर रहा था। अन्य जिलों में भी इसके लिंक की जांच की जा रही है। बांग्लादेश के आतंकी समूह आतंकी गतिविधियों के लिए पश्चिम बंगाल के मदरसों का इस्तेमाल कर रहे हैं। गृह मंत्रालय ने संसद में इसका खुलासा किया है। गृह मंत्रालय ने बताया कि हमें खुफिया जानकारी प्राप्त हुई हैं कि जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) कथित तौर पर बर्दवान और मुर्शीदाबाद जिले के मदरसों में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित कर रहा है। इसके साथ ही इन दोनों स्थानों के मदरसों का इस्तेमाल युवाओं के कट्टरपंथीकरण और और संगठन में भर्ती के लिए किया जा रहा है। 2019 में तत्कालीन गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह बताया पश्चिम बंगाल सरकार और संबंधित एजेंसियों के साथ जानकारी नियमित रूप से साझा की जा रही है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button