माफिया मुख्तार अंसारी व बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर अब 29 अप्रैल को एमपी एमएलए कोर्ट गैंगस्टर एक्ट में सुनाएगी फैसला
गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी और बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर अब 29 अप्रैल को गाजीपुर जिले की एमपी एमएलए कोर्ट गैंगस्टर एक्ट में सुनाएगी फैसला। आज सुनवाई के दौरान फैसले की तारीख 29 अप्रैल तय की गई है। मुख्तार अंसारी पर चंदौली में 1996 में कोयला व्यवसायी नंदकिशोर रूंगटा अपहरण, हत्या कांड, कृष्णानंद राय हत्याकांड को जोड़कर गैंगचार्ट बनाने का मामला। सांसद अफ़ज़ाल अंसारी पर कृष्णानंद राय हत्याकांड को लेकर गैंग चार्ट बनाया गया था। 2005 में तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय की हुई थी हत्या। बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय समेत 7 लोगों की हुई थी हत्या। अफजाल और माफिया मुख्तार अंसारी पर 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत हुआ था केस। पहली अप्रैल को बहस हुई थी पूरी, आज फैसले का दिन। गैंगस्टर एक्ट में दो साल से लेकर दस साल तक हो सकती है सजा। सजा होने पर अफजाई अंसारी की जा सकती है संसद सदस्यता।