स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास ,आरोपी गिरफ्तार

स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास ,आरोपी गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में हर्रैया क्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ने जाते समय कक्षा सात की छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइक से पहुंचा युवक उसे खींचकर बाग के किनारे झाड़ियों में ले गया। मगर पीछे से आ रहे बच्चों के देख लेने के कारण वह भाग निकला। पुलिस ने पीड़िता के बयान के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब पौने नौ बजे 12 वर्षीय छात्रा इतिहास व नागरिक शास्त्र की परीक्षा देने स्कूल जा रही थी। विद्यालय से करीब 100 मीटर पहले बाग के किनारे पहुंचने पर बाइक से पहुंचा युवक उसे रोककर छेड़खानी करने लगा। पीड़िता के मुताबिक धमकाते हुए वह उसे खींचकर बाग के किनारे झाड़ियों की तरफ ले गया। दुष्कर्म के प्रयास में छात्रा के कपड़े फाड़ डाले। इसी बीच पीछे से आ रही पीड़िता की बहन व कुछ अन्य छात्रों को देखकर आरोपी भाग निकला। छात्रा बदहवास हालत में रोते बिलखते सड़क पर पड़ी रही। पीड़िता की बहन व अन्य छात्रों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे शिक्षक उसे उठाकर विद्यालय ले गए और पीड़िता के परिजनों व पुलिस को सूचित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य व एक शिक्षक छात्रा व उसके माता-पिता को बाइक से थाने लेकर पहुंचे। सूचना पर एएसपी दीपेंद्र चौधरी थाने पर पहुंचे। वहां से सीओ शेषमणि उपाध्याय व एसएचओ शैलेश कुमार सिंह के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। एएसपी ने बताया कि परसौड़ा गांव के रहने वाले आरोपी शिवा चौहान पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button