बनारस-प्रयागराज रेल खंड पर दोहरीकरण का 28 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

वाराणसी ; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा मे उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिये आधारभूत संरचना में वृद्वि की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बनारस-प्रयागराज रेल खंड के झूसी-रामनाथपुर स्टेशनों के मध्य पैच दोहरीकरण कार्य एवं झूसी स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के संबंध में 18 से 25 मार्च, 2023 तक प्री-इंटरलॉक एवं 26 से 28 मार्च, 2023 तक नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने एवं 28 मार्च, 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निधारण एवं नियंत्रण निम्नवत् किया जायेगा। बनारस से प्रयागराज रामबाग की दूरी 120.2 किमी. है। झूंसी-रामनाथपुर के मध्य दोहरीकरण कार्य पूरा हो जाने पर 120.2 किमी. में से 115 किमी. डबल लाइन हो जायेगी। फलस्वरूप इस बीच गाड़ियों की क्रासिंग न होने के कारण परिचालन समय में बचत होगी, जिससे गाड़ियां तीव्र गति से चलेगी तथा अधिक गाड़ियां चलाने का मार्ग प्रशस्त होगा। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।
*निरस्तीकरण-*
– 05196/05195 प्रयागराज रामबाग-बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 से 28 मार्च, 2023 तक निरस्त रहेगी।
– 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 से 28 मार्च, 2023 तक निरस्त रहेगी।
– 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 से 28 मार्च, 2023 तक निरस्त रहेगी।
– 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 से 28 मार्च, 2023 तक निरस्त रहेगी।
– 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी 27 एवं 28 मार्च, 2023 को निरस्त रहेगी।
*मार्ग परिवर्तन-*
– नई दिल्ली एवं वाराणसी से 18 से 28 मार्च, 2023 तक चलने वाली 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित वर्तमान मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
– दादर से 26 मार्च, 2023 को चलने वाली 01027 दादर-बलिया विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-बनारस-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
– बलिया से 27 मार्च, 2023 को चलने वाली 01028 बलिया-दादर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी।
– अहमदाबाद से 26 मार्च, 2023 को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-बनारस-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
*शार्ट टर्मिनेशन-*
– हावड़ा से 27 मार्च, 2027 को चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी।
*शार्ट ओरिजिनेशन-*
– प्रयागराज रामबाग से 28 मार्च, 2027 को चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी।
*पुनर्निधारण एवं नियंत्रण-*
– कानपुर अनवरगंज से 27 मार्च, 2023 को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
– एर्नाकूलम से 25 मार्च, 2023 को चलने वाली 22669 एर्नाकूलम-पटना एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– बनारस से 27 मार्च, 2023 को चलने वाली 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 30 मिनट नियंत्रित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button