संदिग्ध हालात में लटकता मिला विवाहिता का शव
संदिग्ध हालात में लटकता मिला विवाहिता का शव
उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के महुलानी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता विवाहिता का शव मिला है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला के मायके वालो ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है महुलानी गांव निवासी सचिन कुमार सोनी की शादी 13 माह पूर्व थाना क्षेत्र के ही पिलखावं गांव की रीमा के साथ हुई थी। बताया जाता है कि अभी शादी के 1 साल एक माह पूरे हुए थे। ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। सूचना पर रीमा 22 वर्ष के मायके कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिलखाव गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। मायके के लोगों का आरोप था कि ससुराल के लोग रीमा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। अभी एक माह पूर्व पंचायत हुई थी। शनिवार की देर शाम उसकी मौत की सूचना मायके वालों को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक दुबे ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। अभी मायके पास वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।