ड्यूटी किया नही विभाग कर रहा वेतन का भुगतान
ड्यूटी किया नही विभाग कर रहा वेतन का भुगतान
उप्र बस्ती जिले के पीएचसी बनकटी में एचईओ के पद पर तैनात एएन सिंह की गैरहाजिरी में भी उन्हें मिल रहा वेतन। कुशीनगर में नगरीय निकाय में ईओ के पद पर तैनात रहे एएन सिंह का तबादला शासन ने बस्ती जिले में कर दिया था, जनवरी 2023 में उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद से उन्हें ब्लॉक में नही देखा गया। बनकटी के एमओआईसी का कहना है कि वह अवकाश पर हैं, लेकिन उन्होंने यह स्वीकार्य किया कि एचईओ के वेतन का भुगतान हो रहा है। पीएचसी में तैनात स्टॉफ या तो एचईओ एएन सिंह के बारे में जानते ही नहीं हैं, या उनका कहना है कि उन्होंने कभी पीएचसी पर उन्हें नहीं देखा। जिलास्तरीय अधिकारियों का कहना है कि कभी भी वह विभागीय बैठक में नहीं देखे गए हैं। एक अधिकारी को बैठाकर वेतन भुगतान के इस मामले में कई लोगों की गर्दन फंस रही है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में एचईओ के पद पर तैनात एएन सिंह ऑन डेपुटेशन नगरीय निकाय में गए थे और कुशीनगर में ईओ के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि वहां किसी विवाद के बाद उन्हें उनके मूल विभाग में वापस कर दिया गया। विभाग ने उनकी तैनाती बस्ती जनपद में कर दी। यहां से उन्हें पीएचसी बनकटी में भेज दिया गया है। बनकटी में एचईओ का काम वहां पर तैनात बीपीएम संतोष सिंह देख रहे हैं। पांच माह तक यह मामला छुपा रहा, पीएचसी कर्मियों तक को इस बात की भनक नहीं लगने पाई कि उनके यहां किसी एचईओ की तैनाती हो चुकी है। बताया जा रहा है कि एएन सिंह एमओआईसी व अन्य अधिकारियों से मिलकर वापस चले गए। इसके बाद से उनका कहीं अता पता नहीं है।
एडी हेल्थ डा.नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि जांच के सिलसिले में कुछ समय तक अवकाश पर जरूर थे, लेकिन इतने समय बाद भी उनका काम पर न आना जांच का विषय है। इस बारे में सीएमओ से पूछा जाएगा। बिना काम किए वेतन का भुगतान नहीं होना चाहिए।