BHU में स्कूल प्रवेश परीक्षा 26 से 30 अप्रैल तक होगी
नर्सरी, एलकेजी, कक्षा 1 व 6 में प्रवेश प्रक्रिया ई-लाटरी के माध्यम से 23 अप्रैल रविवार को सम्पन्न होगी
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्कूलो में प्रवेश हेतु स्कूल प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल 2023 को नर्सरी, एलकेजी, कक्षा-1 व कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ई-लाटरी की पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जायेगी। इन कक्षाओं में प्रवेश हेतु कुल 22899 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग कराने के साथ-साथ वेबकास्टिंग भी कराई जायेगी जिसमे बीएचयू की वेबसाईट के जरिये ई-लाटरी की जीवंत प्रक्रिया को देखा जा सकता है।
इसके अतिरिक्त कक्षा-9 तथा कक्षा-11 में कला, वाणिज्य, बायोलॉजी, गणित विषयों में प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल, 2023 से 30 अप्रैल, 2023 तक निर्धारित कार्यक्रम के आधार पर सम्पन्न होगी। इन कक्षाओं में कुल 112693 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। स्कूल प्रवेश परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए वाराणसी शहर में कुल 42 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इसमे से 20 केन्द्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर के भीतर निर्धारित किये गये हैं जबकि 22 केन्द्र परिसर से बाहर रहेंगे।
स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा हेतु केन्द्रीय कार्यालय के समिति कक्ष में स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्ष प्रो. सुषमा घिल्डियाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चीफ प्राक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह, संयुक्त कुलसचिव, परीक्षा नियंता कार्यालय, डॉ. अवधेश कुमार, सांख्यिकी विभाग के प्रो. ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रो. कौशलेन्द्र पाण्डेय, प्रो. शशिकान्त मिश्रा, प्रो. प्रदोष मिश्रा, संयुक्त कुलसचिव, डॉ. नन्द लाल, सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या प्रो. अंजलि बाजपेयी, सहायक कुलसचिव, डॉ. विचित्रसेन गुप्ता, अनिल तिवारी आदि मौजूद थे।