बस्ती जिले में सरयू नदी में स्नान ‌करने गई दो बच्चियां की डूबने से मौत

बस्ती जिले में सरयू नदी में स्नान ‌करने गई दो बच्चियां की डूबने से मौत

उप्र बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र टांडा पुल के सरयू नदी में स्नान करने गई दो बच्चियां डूबने से मौत हो गई। कलवारी थाना क्षेत्र के भंगुरा गांव निवासी 12 वर्षीया शिवकुमारी पुत्री स्व0 भगोले कन्नौजिया और अनिल अग्रहरि की 13 वर्षीया लड़की नैना गाँव के ही प्रमोद के साथ टांडा पुल के सरयू नदी में स्नान करने गई थी। अचानक गहरे पानी में चले जाने से बच्चियां डूबने लगीं। चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे गए। डॉ प्रेम त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों की मदद सें बच्चियों को पानी से बाहर निकाला। सीएचसी बहादुरपुर ले जायेगा। जांच के चिकित्सको ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगो का कहना है किटांडा घाट पर बाढ़ से बचाव के लिए बड़े बड़े बोल्डर लगे हैं जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में बहुत असुविधा होती है उन्होंने बताया कि हर साल कई पर्व ऐसे पड़ते हैं जिनमें हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते हैं उन्होंने मांग रखा कि ऐसे में अगर प्रशासन द्वारा टांडा पुल पर पक्के घाट का निर्माण करा दिया जाए तो ऐसी अप्रिय घटना नही होगी।

Back to top button