राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर प्रधान के परिवार ने प्रधानाध्यापिका को किया अपमानित

राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर प्रधान के परिवार ने प्रधानाध्यापिका को किया अपमानित

उप्र बस्ती जिले मेंराष्ट्रीय ध्वज फहराने से नाराज गौर विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय पूरा पैकोलिया में प्रधानाध्यापिका के प्रधान के परिवार के लोगों ने विद्यालय में जाकर अपशब्द कहा और जान से मारने की धमकी भी दी। प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर पैकोलिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रधानाध्यापिका आरती देवी ने तहरीर में बताया कि वह कम्पोजिट विद्यालय पूरा पैकोलिया में कार्यरत हैं। 15 अगस्त को विद्यालय में आकर निर्धारित समय 8:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया। जिससे नाराज होकर पूरा पैकोलिया गांव निवासी आदेश कुमार उर्फ रमलू सिंह विद्यालय पर पहुंचे और अपशब्द कहने लगे। सरकारी कामकाज में व्यवधान उत्पन्न किया और अपमानित किया। आरोप है कि उक्त के व्यवहार से वह सदमे में आ गयीं और तबियत खराब हो गई। जिसके बाद परिवार के लोग जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराए। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडे ने बताया कि झंडारोहण में अवरोध उत्पन्न करना ग़लत है। मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button