बस्ती जिले के 21 बंदी रक्षकों को प्रदर्शन करने पर नोटिस
बस्ती जिले के 21 बंदी रक्षकों को प्रदर्शन करने पर नोटिस
उप्र बस्ती जिले में छुट्टी को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने वाले 21 बंदी रक्षकों को अनुशासन तोड़ने के आरोप में जेल प्रशासन की तरफ से नोटिस दिया है। मामले की जांच कर रहे एडीएम व प्रभारी जेल अधीक्षक कमलेश बाजपेयी ने उनसे अनुशासन भंग करने पर जवाब मांगा है।
मंगलवार को जिला कारागार के बंदी रक्षकों ने जेलर पर छुट्टी के लिए परेशान करने, पक्षपात करने और अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए डीएम प्रियंका निरंजन को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें आरोप लगाया कि जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी विगत तीन हफ्तों से विषम परिस्थितियों में अवकाश नहीं दे रहे हैं। और निलंबन का हवाला देकर डराते-धमकाते हैं। जबकि कुछ चुनिंदा बंदी रक्षकों को गुप्त रूप से अवकाश देकर सरकारी कार्य का हवाला देते हैं। प्रभारी जेल अधीक्षक ने बताया कि इन सबका जवाब मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।