उप्र की रैंकिंग में बस्ती जिले के चार थाने टॉप पर

उप्र की रैंकिंग में बस्ती जिले के चार थाने टॉप पर

उप्र बस्ती जिला में आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में जनपद के चार थाने प्रदेश की स्तरीय रैंकिंग में टॉप पर।जिसमें महिला थाना, वाल्टरगंज, नगर व पुरानी बस्ती थाने का नाम इस लिस्ट में शामिल है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने इस उपलब्धी पर खुशी जताते हुए पूरी टीम को बधाई दी है।
एसपी ने बताया कि प्रदेश स्तर से जारी की सूची में अन्य थानों की रैंकिंग में पैकोलिया 655, कोतवाली व रुधौली को 919, सोनहा को 1066, कप्तानगंज को 1205, लालगंज को 1281, दुबौलिया व छावनी थाने को 1341वां स्थान पर रहा। परसरामपुर व हर्रैया थाने को 1401, कलवारी व मुंडेरवा थाने को 1451 और गौर थाने को 1482वां स्थान प्राप्त हुआ।

Back to top button