इटावा में रील बनाने के चक्कर मे दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर हुई मौत

 

इटावा । जिले में दिवाली के त्यौहार पर एकगांव में छाया मातम । दो युवकों के ट्रेन से कटकर उड़े चीथड़े। घटना इकदिल थाना क्षेत्र की है।सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही हैं।
सूत्र — दोनों दोस्त गांव हिरणपुर के रहने वाले हैं।
बताया गया कि दोनों दोस्त सुबह सुबह रेलवे लाइन पर रील बनाने गए हुए थे कि तभी तेज रफ़्तार ट्रेन के आ जाने से हादसा हो गया।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी इकदिल भीमसेन पोनिया ने फोरेंसिस टीम को बुलवाकर दोनों की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

Back to top button