प्रेमजाल में फंसाकर किया शारीरिक शोषण, केस दर्ज

प्रेमजाल में फंसाकर किया शारीरिक शोषण, केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में लालगंज पुलिस ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण करने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है। युवती के गर्भवती होने पर मारपीट कर उसका गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया गया है। बाद में युवक ने शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वाल्टरगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि लालगंज थानाक्षेत्र के रहने वाले यतेन्द्र ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई। उसने शादी का वादा किया और इसी बात का फायदा उठाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। जब युवती गर्भवती हो गई तो इसकी जानकारी युवक को दी। आरोप है कि इसके बाद यतेन्द्र ने मारपीट कर बच्चे को जबरन गिरवा दिया। बाद में शादी से इंकार कर दिया। इसकी जानकारी आरोपी के घरवालों को दी तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही विरोध करने पर कहीं और भी शादी न होने देने की धमकी दी।
पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर यतेन्द्र के विरूद्ध दुष्कर्म उसके भाई महाजन प्रसाद व भुतेंद्र प्रसाद के विरूद्ध अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।

Back to top button