यूपी बोर्ड में शत प्रतिशत पाठ्यक्रम होगा लागू, 30 प्रतिशत कटौती होगी समाप्त

 

यूपी बोर्ड ने शुरू की नए सत्र में शिक्षण की तैयारी

एक अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र, मूल्यांकन के बाद कक्षाओं में दिखेंगे शिक्षक

प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य के साथ ही नए सत्र 2023-24 में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। नए सत्र में पाठ्यक्रम में तीस फीसदी की कटौती समाप्त कर दी जाएगी। स्कूलों में स्टूडेंट्स को अब पूरा पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। कोविड की वजह से पिछले दो वर्षों से पाठ्यक्रम में यह कटौती की गई थी। नए सत्र से कक्षा 9 से 12 तक के सभी विषयों में संपूर्ण पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होने जा रहा है।
बोर्ड इस प्रयास में है कि मूल्यांकन के बाद परीक्षा परिणाम घोषित कर स्कूलों में शैक्षणिक माहौल जल्द से जल्द कायम कर दिया जाए। पिछले दो वर्षों के दौरान कोविड की वजह से विद्यालयों में नियमित पठन-पाठन बाधित रहा था। इसलिए पाठ्यक्रम समिति ने तीस फीसदी पाठ्यक्रम को स्थगित करने की संस्तुति की थी। इसी के तहत स्कूलों में पाठ्यक्रम को संक्षिप्त किया गया था। अब वर्तमान में परिस्थितयां सामान्य होने के कारण नए सत्र से शतप्रतिशत पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। आगामी सत्र में सभी स्कूलों में सभी विषयों में संपूर्ण पाठ्यक्रम के आधार पर पठन-पाठन होगा। सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने बताया कि माध्यमिक स्कूल दो वर्षों के बाद अब नियमित दिनचर्या में आ गए हैं। ऐसे में अब कटौती का कोई औचित्य नहीं रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button