बनारस से प्रयागराज रेलमार्ग दोहरीकरण के कारण 29 मार्च को तीन ट्रेन निरस्त, कई के बदले मार्ग लिस्ट देखकर करें यात्रा

वाराणसी 23 मार्च, 2023 : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिये आधारभूत संरचना में वृद्वि की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बनारस-प्रयागराज रेल खंड के झूसी-रामनाथपुर स्टेशनों के मध्य पैच दोहरीकरण कार्य एवं झूसी स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में 18 से 25 मार्च, 2023 तक प्री-इंटरलॉक एवं 26 से 28 मार्च, 2023 तक नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने एवं पूर्व निर्धारित 28 मार्च, 2023 के स्थान पर 29 मार्च, 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का अतिरिक्त निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत् किया जायेगा। बनारस से प्रयागराज रामबाग की दूरी 120.2 किमी. है। झूंसी-रामनाथपुर के मध्य दोहरीकरण कार्य पूरा हो जाने पर 120.2 किमी. में से 115 किमी. डबल लाइन हो जायेगी। फलस्वरूप इस बीच गाड़ियों की क्रासिंग न होने के कारण परिचालन समय में बचत होगी, जिससे गाड़ियां तीव्र गति से चलेगी तथा अधिक गाड़ियां चलाने का मार्ग प्रशस्त होगा। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।
*निरस्तीकरण-*
– बनारस एवं प्रयागराज रामबाग से 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 05195/05196 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– बनारस एवं प्रयागराज रामबाग से 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– मऊ एवं प्रयागराज रामबाग से 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 05137/051937 मऊ-प्रयागराज रामबाग-मऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
*मार्ग परिवर्तन-*
– बलिया से 28 मार्च, 2023 तक चलने वाली 01028 बलिया-दादर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलाई जायेगी।
– दादर से 27 मार्च, 2023 तक चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
*पुनर्निर्धारण-*
– पटना से 28 मार्च, 2023 को चलने वाली 22670 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस पटना से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– कानपुर अनवरगंज से 28 मार्च, 2023 को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
*शार्ट टर्मिनेशन-*
– हावड़ा से 28 मार्च, 2023 को चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी।
*शार्ट ओरिजिनेशन-*
– प्रयागराज रामबाग से 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलायी जायेगी।
रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण कार्यक्रम 27 के स्थान पर 28 मार्च, 2023 को होने के कारण 15003 कानपुर अनवर-गोरखपुर एक्सप्रेस का 27 मार्च, 2023 को किया गया पुनर्निर्धारण, 22669 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस का 25 मार्च, 2023 को किया जाना वाला नियंत्रण एवं 12559 बनारस-नई दिल्ली का 27 मार्च, 2023 को किया जाने वाला नियंत्रण नहीं किया जायेगा। शेष सूचनायें पूर्ववत् रहेंगी।

 

Back to top button