दुबई थीम पर 15 जून से सक्सेरिया ग्राउंड में प्रदर्शनी
दुबई थीम पर 15 जून से सक्सेरिया ग्राउंड में प्रदर्शनी
उप्र बस्ती शहर के सक्सेरिया इंटर कालेज में ड्रीमलैंड प्रदर्शनी एवं दुबई थीम महोत्सव का आयोजन 15 जून किया जा रहा है। इसमें आकर्षक झूले, खाने-पीने के स्टॉल के अलावा, बच्चों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले लगाए गए है। वहीं प्रदर्शनी में आने वालों को विदेशों जैसा माहौल भी देखने को मिलेगा।
प्रदर्शनी में लंदन ब्रिज, दुबई की ऊंची-ऊंची बिल्डिंग के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।जो आकर्षण का केंद्र होगा। प्रदर्शनी में महिलाओं से संबंधित हर प्रकार की दुकानें, नए झूले, बच्चों के झूले, बच्चों के लिए वाटर पार्क के अलावा अनेक प्रकार के मनोरंजन प्रदर्शनी में मौजूद रहेंगे। खाने-पीने के सामान के स्टॉल भी लगेंगे।