गोण्डा में एक ही जाति के एक दर्जन कोटेदारों को नोटिस जारी कर मांगा सियासी स्पष्टीकरण

जिला पूर्ति अधिकारी ने भेजा नोटिस,तीन दिन में मांगा जवाब

गोंडा। जिले मे लोकसभा का चुनाव पूरे सरगर्मी पर है और कुछ ही दिनों के बाद 20 मई को मतदान भी होना है। ऐसे में जिला पूर्ति विभाग द्वारा एक शिकायतकर्ता का हवाला देते हुए एक दर्जन से अधिक कोटेदारों को नोटिस जारी करके,यह कहा गया है की सूर्य नारायण सिंह लोक दल के जिला अध्यक्ष द्वारा शिकायत की गई है कि आप लोगों द्वारा अपने सजातीय प्रत्याशी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।कृपया तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण दे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता वंशराज वर्मा द्वारा कथित शिकायतकर्ता सूर्य नारायण सिंह से जब बात किया तो सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा कोई शिकायत नहीं किया है। किसी द्वारा मेरे पैड का मिस यूज करके शिकायत किया गया है। वह फर्जी शिकायत है।

अब सवाल यह उठता है की जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय द्वारा संबंधित कोटेदारों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण तो मांग लिया गया, लेकिन शिकायतकर्ता से पुष्टि करने की जुर्रत जहमति नही उठाई गई की क्या आप द्वारा शिकायत किया गया है? शिकायती पत्र पर आपका ही हस्ताक्षर है।यह नोटिस विकास खण्ड पडरी कृपाल के 13 गांवो के कोटेदारो को रिसीव कराया गया है लेकिन इसकी चर्चा पूरे जिले मे हो रही है केवल एक विशेष जाति को प्रशासन ने इस नाते नोटिस जारी की गठबंधन प्रत्याशी इन कोटेदारो का सजातीय है। ऐसा तो कही नही की ये लोग उसकी मदद तो नही कर रहे है।

Back to top button