नगर निकायों में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात

नगर निकायों में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात

उप्र बस्ती जिले में नगर निकायों में निष्पक्ष व सुचितापूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी दस निकायों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। नगर पालिका परिषद बस्ती के लिए एएमए जिला पंचायत विकास मिश्र, नगर पंचायत बनकटी के लिए एई आरईडी हरेन्द्र राय, गायघाट में उमेश विश्वकर्मा, गनेशपुर में एई लघु सिंचाई नंदेश कुमार गुप्ता, मुंडेरवा राजेश कुमार, नगर बाजार हरिशचन्द्र, हर्रैया प्रदीप कुमार गुप्ता, बभनान शेषनाथ सिंह, कप्तानगंज बलिकरन चौहान तथा रुधौली नगर पंचायत में एई नलकूप सत्येन्द्र विश्वकर्मा कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। इसके लिए फ्लाइंग स्काट टीमें 24 घंटे अलर्ट मोड पर हैं। लगातार आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है। निकायों की संख्या बढ़ने के कारण इस बार सदर तहसील में सर्वाधिक छह निकायों के नामांकन पत्र दाखिल कराये जाएंगे, इसके लिए यहां पर 16 रिटर्निंग व 32 सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात किए गए हैं सदर तहसील में नपा, नगर पंचायत बनकटी, गायघाट, मुंडेरवा, गनेशपुर व नगर बाजार का पर्चा दाखिल होगा। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम भानपुर अतुल आंनद को रिटर्निंग आफिसर की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार हर्रैया तहसील में नगर पंचायत बभनान,कप्तानगंज व हर्रैया का नामांकन दाखिल कराया जाएगा। रुधौली तहसील में नगर पंचायत रुधौली का पर्चा दाखिल होगा।

Back to top button