मोदी के खिलाफ मैदान में उतरे इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय को निर्वाचन अधिकारी ने भेजा नोटिस

 

वाराणसी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय नें 30 अप्रैल को अपने चेतगंज स्थित आवास पर प्रेसवार्ता में भारत के प्रधानमंत्री एवं वाराणसी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए हेट स्पीच दिया गया था, और बिना किसी साक्ष्य के प्रधानमंत्री को हत्यारा बताया गया था, जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

इस मामले में शशांक शेखर त्रिपाठी, अधिवक्ता संयोजक, बीजेपी, विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र नें चुनाव आयोग से समन्वय संबंधी जिम्मेदारी रखने वाले अधिवक्ता द्वारा इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया तथा अन्य प्लेटफार्म पर अजय राय द्वारा हेट स्पीच दिए जानें के मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें जिसका संज्ञान लेते हुए सहायक रिटर्निग अधिकारी 388 वाराणसी उत्तरी वाराणसी 77 वाराणसी लोकसभा द्वारा अजय राय को नोटिस जारी किया है। 27 मई तक अजय राय को नोटिस का जवाब देना होगा।

Back to top button