राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के जरिए भाजपा ‘नौटंकी’ कर रही है : ममता बनर्जी

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने बंगाल के जयनगर में कहा, “मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया। मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चलता है। आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है। ‘उन्होंने आगे कहा, ”मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी. मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती।उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी के लोग राज्य में सिर्फ आते रहते है और लोगों से झूठे वादे करते रहते है। सीएम ने कहा भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए भाजपा ‘नौटंकी ‘ कर रही है। मैं धार्मिक आधार पर जनता को बांटने में विश्वास नहीं करती हूं। 2011 के बाद से हमने पंचायत और नगर निगम क्षेत्रों में 50 लाख लोगों के लिए घर बनाए हैं।हमें केवल आवास परियोजनाओं के लिए केंद्र से 29 हजार करोड़ रुपये मिले हैं. इतने सारे लोगों को आवेदन करने के बाद भी घर नहीं मिला है।
उन्होंने कहा, धर्म और आस्था का बेहद मसला निजी है. हम सामूहिकता पर विश्वास रखते हैं. जब तक जीवित रहूंगी, मजहबी बंटवारा नहीं होने दूंगी। ममता ने आगे कहा, दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है. मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी. आपको जो करना है, वो करिए, आप चुनाव से पहले जो कर रहे हैं करिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है.। ‘आप कोर्ट के दिशा-निर्देश से कर रहे हैं’: ममता ने आगे कहा, जो कर रहे हो, करिए. आप कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत ऐसा कर रहे हैं. आप चुनाव से पहले नौटंकी शो कर रहे हैं, करें. लेकिन दूसरे धर्मों को छोटा मत समझो. मैं वादा करती हूं कि जब तक मैं जिंदा हूं, धर्मों के बीच बंटवारा नहीं होने दूंगी. आपने सीएए और एनआरसी के दौरान मेरा आंदोलन देखा है.
चुनाव आते ही धर्म के आधार पर बांटते हैं’: ममता बनर्जी का कहना था कि वे (BJP) चुनाव के दौरान आते हैं और धर्म के आधार पर बांटते हैं. फिर भी वे बंगाल के बकाया का भुगतान नहीं करते हैं. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. हम मुफ्त राशन देते हैं, वे कहते हैं कि हमारी योजना में भाजपा का लोगो लगाओ. मैं क्यों लगाऊंगी? मतदाता सूची बनाई जा रही है. नाम मत काटो, वरना वो CAA चिल्लाएंगे, वो एनआरसी चिल्लाएंगे. ध्यान रखें. जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे मतदाता सूची में शामिल हो जाएं. वो मुझसे राम मंदिर पर पूछ रहे थे, मानो एक ही काम है और कुछ नहीं। ‘बिलकिस बानो केस में टीएमसी की भी जीत’: ममता ने कहा, महुआ मोइत्रा ने बिलकिस बानो के लिए केस दायर किया था। यह टीएमसी की भी जीत है। ईडी की छापेमारी पर ममता ने कहा, वे टीएमसी से डरते हैं, इसलिए वे टीएमसी नेताओं के घरों पर जाते हैं और उन्हें फर्जी मामलों में गिरफ्तार करते हैं. उन्हें लगता है कि चुनाव से पहले वे सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लेंगे और जीत जायेंगे। इतना आसान नहीं है। @
रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button