सड़क पर त्योहार मनाने पर रहेगी पाबंदी -आईजी आरके भारद्वाज
सड़क पर त्योहार मनाने पर रहेगी पाबंदी -आईजी आरके भारद्वाज
उप्र बस्ती मंडल के आईजी जोन आरके भारद्वाज ने तीनो जिले के एसपी के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक किया। कहा कि त्योंहारों पर पुलिस अधिकारी सुरक्षा की मॉनिटरिग करेंगे। खुद वह फोर्स के साथ बाजारों और चौराहों पर पैदल मार्च करेंगे। इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ताकि त्योंहारों पर कोई अप्रिय घटना न हो। कहा कि गणेश पूजन चल रहा है। दशहरा, दुर्गापूजा और दीवाली के त्योहार आने वाले हैं, इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर त्योहार मनाने पर पाबंदी रहेगी। रोड पर पंडाल सजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अपराध नियंत्रण अभियानों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराते हुए उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर पैनी नजर रखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तत्काल विधिक कार्रवाई की जाए। गैंगस्टर एक्ट में जब्तीकरण और माफियाओं का चिह्नीकरण अवश्य हो। 117, 145, 133 सीआरपीसी में जो मामले पेंडिंग है उनका शीघ्र निस्तारण कराएं। इस मौके पर एसपी बस्ती गोपालकृष्ण चौधरी, एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक अग्रवाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।