गोंडा के प्राथमिक विद्यालय मंगरावा मे बच्चों को परोसी जाती है सिर्फ खिचड़ी, दूध फल इत्यादि मेनू से गायब
असुरक्षित ढंग से बच्चों को खिलाया जाता है एमडीएम, परिसर में बच्चों के इर्द गिर्द घूमते है कुत्ते
गोण्डा जिले में मुजेहना ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायर सांगीपुर मंगरावा के प्राथमिक विद्यालय मे बच्चो को कई महीनो से सिर्फ खिचड़ी ही परोसी जा रही है, इस बात की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान शिव देवी ने खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की किन्तु स्कूल के एम.डी.एम कोई बदलाव नही किया गया, इसकी जानकारी करने के लिए प्रधान प्रतिनिधि शिवा ओझा ने स्कूल जा कर जब बच्चो से जानकारी लेनी चाही तो प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूजा पाण्डेय ने आमर्यादित भाषा मे धमकी देते हुए कहा की फल दूध बच्चो को ना कभी दिया है ना कभी दिया जाएगा इसका एक वीडियो भी प्रधान प्रतिनिधि शिवा ओझा ने खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा है किन्तु मामले मे कोई कार्यवाही ना होने की वजह से विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूजा पाण्डेय की मनमानी पर अंकुश नही लग पा रहा है। शिवा ओझा ने जो वीडियों क्लिप खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा है।
उसमे साफ देखा जा सकता है की स्कूल मे बच्चों को प्लेट मे खिचड़ी परोसी गयी है जिसे बच्चे खा रहे पीछे कुत्ता घूूम रहा है। जो कभी भी आक्रामक को कर बच्चो को क्षति पहुंचा सकता है। किन्तु इस बात की चिंता विद्यालय के किसी कर्मचारी को नही है, बच्चे यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैँ की उन्हे अब्यवस्थित ढंग से केवल खिचड़ी ही खिलाई जा जाती है।
इस संबंध मे खंड शिक्षा अधिकारी हेम लता त्रिपाठी ने बताया है की मौखिक रूप से एमडीएम मे कटौती होने की शिकायत पर प्रधानाध्यापिका को सुधार के लिए निर्देशित किया गया है।