चित्रकूट जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर व जेलर संतोष कुमार भी गिरफ्तार
लखनऊ। चित्रकूट जेल अधीक्षक के कमरे में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी की मुलाकात कराने के मामले में जेलअधिकारियों पर गाज गिरने का काम जारी है। जेल के अंदर नियम-कानून को ताक पर रखकर हुई मुलाकात के मामले में जेल अधीक्षक अशोक सागर , जेलर संतोष कुमार सस्पेंड पहले कर दिया गया था। अब इस मामले में उनको गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गौरतल है इस मामले में शासन जेल अधीक्षक,जेलर के साथ डिप्टी जेलर पीयूष पांडे के साथ 5 बंदी रक्षक सस्पेंड कर दिए थे। जेल अधीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के लिए शासन को लिखा गया पत्र। जेलर और डिप्टी जेलर के खिलाफ डीजी जेल आनंद कुमार ने दिए विभागीय जांच के आदेश।
इस घटना के बाद डीआईजी जेल प्रयागराज की रिपोर्ट के बाद अब्बास अंसारी की जेल ट्रांसफर कर दिया गया था। उन्नाव से जेलर राजीव कुमार सिंह को चित्रकूट का नया जेलर और देव दर्शन सिंह को चित्रकूट का नया डिप्टी जेलर बनाया गया है। इस मामले में बुधवार को ही चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर चंद्रकला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।