डीआईजी आरके भारद्वाज ने बस्ती ,संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर एसपी के साथ किया बैठक

डीआईजी आरके भारद्वाज ने बस्ती ,संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर एसपी के साथ किया बैठक

उप्र बस्ती जिले पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में बृहस्पतिवार को रेंज की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। डीआईजी आरके भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान डीआईजी ने वाहन चेकिंग के दौरान महिलाओं के प्रति नरमी बरतने की सलाह दी। एसपी बस्ती आशीष श्रीवास्तव, एसपी संतकबीरनगर सोनम कुमार, एसपी सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द ने अपने-अपने जनपद के सराहनीय उपलब्धि और अपराधों से संबंधित आंकड़ा प्रस्तुत किया।

डीआईजी ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए दृष्टिगत शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयारी कर ली जाए। गुंडा, गैंगस्टर की कार्रवाई के अलावा सीआरपीसी की अन्य धाराओं के तहत पाबंद करने की कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। परिक्षेत्र में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत ढाबा, होटल, बस स्टैंड आदि संवेदनशील स्थानों में रात्रि पैदल गस्त व चेकिंग की जाए। हिस्ट्रीशीटरों एवं जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगाह रखने को कहा गया। परिक्षेत्र के थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थान चिन्हित कर वाहन चेकिंग की जाएं। साथ ही बैंक/एटीएम आदि के आसपास नियमित जांच करने को कहा। डीआईजी ने महिला संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण करवाने पर जोर दिया। पूर्व से लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक शीघ्र निस्तारण करने को भी कहा। जनपदों में थाने स्तर पर सैनिक सम्मेलन आयोजित कर अपने अधीनस्थों की समस्याओं को सुना जाए व निस्तारण किया जाएं। फरियादियों की समस्याओं को नम्रता पूर्वक सुनकर भरोसा दिलाकर उसकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए। मुकदमों से संबंधित माल का निस्तारण करने को कहा। तीनों एसपी से कहा कि निस्तारण में जिस थाने का कार्य सराहनीय रहे उसे जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाय। वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने की सलाह दी। कहा कि सर्राफा बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए। ठंड आने वाली है, इसे लेकर अभी से ठोस कार्ययोजना बना ली जाए और चिन्हित गिरोहों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो। इस दौरान परिक्षेत्रीय कार्यालय क‌ी सभी शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button