Basti News: जीवीएम कान्वेंट स्कूल के रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया हुनर यलो हाउस अव्वल

Basti News: जीवीएम कान्वेंट स्कूल के रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया हुनर यलो हाउस अव्वल

उप्र बस्ती जिले में जीवीएम कान्वेंट स्कूल में दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कार्ड बनाओं, दिया सजावो, एवं रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अत्यंत सुंदर एवं आकर्षक रंगोली बना कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में नर्सरी के बच्चों ने फुलझड़ियां जलाकर एवं चॉकलेट बाटकर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कक्षा में प्रथम से चतुर्थ के बच्चों ने कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में बड़े ही आकर्षक कार्ड बनाएं। कक्षा 5 से कक्षा 8 के बच्चों ने दीपों को सजाया। कक्षा 6 से 12 के बच्चों ने रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और बड़ी ही आकर्षक रंगोलिया बनाई।
इन सभी प्रतियोगिताओं को निरीक्षण विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी सिंह ने किया।
इस अवसर पर संतोष सिंह जी ने बच्चों को शुभ दीपावली की शुभकामनाएं देते हुये इस त्यौहार के महत्व के बारे में जानकारी दी एवं पटाखे न जलाने का वचन लिया। उन्होने कहा कि अधिक पटाखे जलाने एवं आतिषबाजी करने से हमारा वातावरण प्रदूषित होता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
रंगोली प्रतियोगिता यलो हाउस को प्रथम, रेड और ग्रीन हाउस को द्वितीय तथा ऑरेंज हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में मानषी, निधि, मुस्कान, महक, खुषी हर्षिता, प्रिया, सिद्धी, षुभि, सक्ष्म, आराध्या, अवन्तिका, स्नेहा, स्निग्द्ध, युविका, अनुषका, आयुषि, राजश्री, जय, हर्ष, पार्थ, रिषिता, अन्नया, दिव्या आदि ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर राकेष, राजेष, रिचा, नम्रा, एलिना, पंकज, अन्नया, पवन, प्रवीन, जयप्रकाष, सावित्री सहित सभी ​शिक्षक मौजूद रहे।

Back to top button