मालगाड़ी की चपेट में आने से कीमैन की मौत
मालगाड़ी की चपेट में आने से कीमैन की मौत

उप्र बस्ती जिले में पूर्वोत्तर रेलवे के मुंडेरवा के निकट रविवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आकर पेट्रोलिंग पर निकले कीमैन की मौत हो गई। इसी थाने के अटल नगर किठुरी निवासी नवी रजा (58) अपनी ड्यूटी से लौट रहे थे । गेट नंबर 87 कठिनईया नदी पुल के पास गोरखपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी ने हार्न दिया। पुलिस के मुताबिक धुंध की वजह से नबी रजा समझ नहीं पाए कि ट्रेन किस ट्रैक पर आ रही है। जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौके पुलिस व रेल कर्मी पहुंच गए हैं। परिजन सूचना दी गई है। मुंडेरवा प्रतिनिधि के मुताबिक सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। नवी रजा के दो बेटे और तीन बेटियां हैं।