नगर पालिका बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा

गांधी जयंती से पालिका क्षेत्र मे पाॅलीथीन प्रतिबं​धित

उप्र बस्ती जिले में नगर पालिका परिषद बस्ती के बोर्ड की बैठक सोमवार को नपाध्यक्ष नेहा वर्मा की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष ने बोर्ड की कार्यवाही शुरू की। इसके बाद सदन में उपस्थित सदस्यों ने अपने वार्डो का प्रस्ताव रखा। जिसे स्वीकार कर लिया गया। बैरिहवा वार्ड के सभासद की ओर से टैक्सी स्टैण्ड की नीलामी, सफाई एवं मार्ग प्रकाश व्यवस्था को ठीक कराने कर प्रस्ताव पटल पर रखा। सदस्यो की ओर से अपने वार्ड से सम्बन्धित समस्याओं तथा विकास कार्यों को प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा गया जिसे सर्वसम्मत से सदन द्वारा स्वीकृत किया गया।
गांधी जयंती से नगर पालिका क्षेत्र मे पाॅलीथीन प्रतिबं​धित करने के लिए सर्वसम्मत से सदन ने पास किया । बैठक मे यूनिसेफ के अधिकारी ने अक्टूबर माह में 03 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ होने वाले संचारी रोग नियन्त्रण व दस्तक अभियान में प्रस्तावित कार्य योजना तथा रोग से बचाव के बारे में जानकारी दिया। ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने योजनाएं बताई।
बैठक में सभासद अमरावती देवी, राजन ठाकुर, इन्द्रावती देवी, विद्यावती देवी, ममता सोनकर, रविन्द्र कुमार, मो. इदरीश, मो. अय्यूब, दिनेश गुप्ता, निर्मला देवी, मंजू श्रीवास्तवा, निर्मला यादव, पंकज कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार पांडेय, सर्वेश यादव, जगदीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार चौधरी, रूकइया खातून, गौतम यादव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, परमेश्वर कुमार शुक्ला उर्फ पम्मू शुक्ला, शाहजहां, रमेश कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक आशुतोष सिंह लेखाकार वेद प्रकाश पाण्डेय, सम्पत्ति लिपिक गिरीशकुमार सिंह, प्रकाश प्रभारी अमित कुमार शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Back to top button