नोएडा एयरपोर्ट पर पहली सेल्फ बैग ड्रॉप मशीन पहुंची
नोएडा।
जेवर में तैयार हो रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पहली सेल्फ बैग ड्रॉप मशीन गुरुवार को पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि विश्व की सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित मशीन का इस्तेमाल यात्रियों के सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए किया जाएगा। इससे यात्रियों को अपना समान छोड़ने, टैग एकत्र करने व चेक इन प्रक्रिया को पूरा करनें में बेहद आसानी रहेगी। गुरुवार को यह मशीन लगाकर इसकी टेस्टिंग शुरु कर दी गई है।
दरअसल एयरपोर्ट का संचालन अप्रैल 2025 से किया जाना है। इसी को लेकर यह सारी तैयारी शुरु हो गई है। दिसंबर से ट्रायल शुरु होने की तैयारी है। वहीं रनवे बनकर तैयार हो गया है, एटीसी में उपकरण लगाए जा रहे हैं। वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग के एंट्रेंस का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर दिसंबर में विमानों का ट्रायल शुरू होना हैं, ऐसे में सभी प्रकार के उपकरणों को लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना रही कंपनी ने अब सेल्फ बैग ड्राप मशीन के एयरपोर्ट पर पहुंचने की जानकारी साक्षा की है। बताया जा रहा है कि यह खास तकनीक पर आधारित सेवा बोर्डिंग पास, बायोमेट्रिक सत्यापन की आवश्यकता को खत्म कर देती है, क्योंकि आवश्यक जानकारी टैग में अंतर्निहित होती है। एयरपोर्ट पर यात्री इस व्यवस्था से कुशल बैगेज ड्रॉप प्रक्रिया का इस्तेमाल कर पाएंगे। जिससे यात्रियों को प्रतीक्षा समय में भी कमी आएगी सामान की सेफ्टी भी ज्यादा रहेगी। सामान की जरुरत के हिसाब से सामान में बॉक्स में रखकर बंद कर दिया जाएगा और मशीन से सहयोग से यह बॉक्स एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।
—————
प्रवेश सिंह