नोएडा में एक लाख रूपये का इनामी बादमाश जुगला गिरफ्तार
नोएडा में रविवार को पुलिस ने पूर्व में 1 लाख का इनामी बदमाश रह चुका जोगेंद्र उर्फ जुगला को गिरफ्तार किया है। जुगला गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद में सुंदर भाटी पर हुए हमले में शामिल था। पुलिस का कहना है उसी ने रची थी पूरी साजिश। वर्तमान में रणदीप भाटी गिरोह की संभाल रहा था कमान। जुगला ग्रेनो की फैक्ट्रियों से वसूल रहा था रंगदारी। वर्तमान में 32 से अधिक विभिन्न थानों में इसके खिलाफ केस दर्ज हैं।