नोएडा से अपहृत किशोर की हत्या कर नहर में फेंका शव

 

बुलंदशहर। ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर इलाके के ढाबा संचालक के नाबालिग बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। उसका शव रविवार को बुलंदशहर स्थित वलीपुरा नहर में मिला है।
नोएडा से अपहरण की वारदात बुधवार को हुई। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपियों के साथ युवती भी दिखाई दी थी। थाना बीटा-2 क्षेत्र के शिवा ढाबा के संचालक ने बताया कि बुधवार को दोपहर में वह किसी काम से मार्केट गए थे। उस समय उनका 15 वर्षीय बेटा ढाबे पर बैठा हुआ था। दोपहर बाद स्कोडा कार में सवार कुछ लोग ढाबे पर आए। उन्होंने उसके बेटे को पास में बुलाया। आरोप है कि कार के पास जाते ही कार सवार आरोपियों ने उनके बेटे को धक्का देकर गाड़ी में बैठा लिया। इस कार में आरोपियों के साथ मौजूद एक युवती ने भी उनकी मदद की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में बताई गई गाड़ी की तलाश शुरू कर दी थी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की। पुलिस का कहना था कि ढाबा संचालक का बेटा अपनी मर्जी से चला गया है। वहीं, रविवार को किशोर का शव बुलंदशहर की वलीपुरा नहर में मिला है।

Back to top button