स्कूल बस की ठोकर से एक की मौत दो घायल
संतकबीरनगर। जिले में बेलहर थानाक्षेत्र के बेलहर खुर्द में बाइक सवार तीन बच्चे एक स्कूल बस की चपेट में आ गए जिसमें तीनो बच्चे घायल हो गए।इस हादसे में घायल एक बच्चे की मृत्यु हो गई तथा दो लोगों का इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध मे एसओ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है।जांच करके कार्रवाई की जायेगी।
पिता ने बताया कि सोमवार की सुबह अर्जुन पुत्र रामनवल उम्र 18 वर्ष निवासी जंगल बेलहर अपने साथी सोनू निषाद पुत्र राधेश्याम व मिथुन पुत्र राकेश निवासी जंगल बेलहर के साथ राजघाट मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए गया था।वह जल चढ़कर वापस घर आ रहा था कि बेलहर खुर्द के पास तेज गति से आ रही एक स्कूल की बस ने ठोकर मार दिया जिससे तीनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए।घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी मेंहदावल के लिए भेजा गया लेकिन अर्जुन पुत्र रामनवल की रास्ते में ही मृत्यु हो गई।सीएचसी के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तथा दो अन्य साथियों का इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कक्षा 11 का छात्र बताया जा रहा है।गाड़ी चलाते समय हेलमेट न रहने से सिर में गंभीर चोटें आईं जिससे उसकी मृत्यु हो गई।उसकी माता गौतम देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।मृतक चार भाइयों में से सबसे छोटा था।बड़ा भाई अन्नू उम्र 28, मझोला भाई सन्नू उम्र 26 तथा तीसरा भाई रानू उम्र 19 का है।पिता राम नवल मजदूरी करके परिवार वालों का पालन पोषण करते है।