बिना ऑपरेशन किए आयुष्मान कार्ड से 35 हजार रूपये निकालने का आरोप

बिना ऑपरेशन किए आयुष्मान कार्ड से 35 हजार रूपये निकालने का आरोप

उप्र बस्ती जिले के एक अस्पताल के चिकित्सक ने बिना पित्त की थैली और पथरी का ऑपरेशन किए ही आयुष्मान से 35 हजार रुपये भुगतान ले लिया। जिसका खुलासा मरीज ने सीएमओ को शिकायती पत्र देकर किया है। मामला सामने आने के बाद विभाग और अस्पताल कर्मियों में खलबली है।

वाल्टरगंज क्षेत्र के मझौआ खुर्द की शांति देवी ने सीएमओ को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि मेरे पित्त की थैली में पथरी था और इसकी जांच एक हॉस्पिटल में कराई गई थी। 5 मई 2023 में इलाज कराने गई तो 25 वहां बताया गया कि पित्त की थैली में पथरी है। ऑपरेशन करके निकालना पड़ेगा, इसके बाद दवा दी गई। पांच दिन दवा खाने के बाद 30 मई 2023 को अस्पताल में भर्ती हुई और एक जून को अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने ऑपरेशन किया। पित्त की थैली पथरी सहित निकाल दिया गया है। उसके बाद पांच जून 2023 को मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। बाद में जब मेरा दर्द कम नहीं हुआ तो दोबारा अस्पताल जाकर उसी चिकित्सक को दिखाया। बताया गया कि धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा और 15 दिन बाद बुलाते रहे। फिर फरवरी 2024 में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच कराई तो जांच रिपोर्ट में पता चला कि पित्त की थैली का ऑपरेशन हुआ ही नहीं है। यह सुनकर सन्न रह गई। सभी रिपोर्ट को कलेक्ट करते हुए फिर उसी अस्पताल में गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। 15 अप्रैल को अस्पताल पर गई तो अस्पताल कर्मियों द्वारा कहा गया कि कुछ नहीं हो सकता अब, जहां शिकायत करनी हो जाकर कर सकती हैं। वहीं सीएमओ डॉ. आरएस दुबे ने बताया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है, जांच कराई जाएगी। जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी।

Back to top button