बस्ती मंडल में 62.71 करोड़ रुपये से 49 सड़कों का होगा कायाकल्प

बस्ती मंडल में 62.71 करोड़ रुपये से 49 सड़कों का होगा कायाकल्प

उप्र बस्ती मंडल के तीनों जिले बस्ती ‌,संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में बदहाल सड़कों की सुधरेगी दशा। सुधरेगी। कुल 49 सड़कों का कायाकल्प 62.71 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करके किया जाएगा। सड़क मरम्मत के लिए 50 फीसद धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर सड़कों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। शासन से जिन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है वह काफी समय बदहाल व जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हैं।
18 सड़क सिद्धार्थनगर, बस्ती में 15 व संतकबीरनगर जिले 14 सड़कें बनेंगी। मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी इं. इरफान अहमद का कहना है कि मंडल में 49 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। 1.25 करोड़ रुपये बजट आवंटित हुआ है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण करके सड़क निर्माण शुरू कराया जाएगा।

सिद्धार्थनगर में इन सड़कों का होगा निर्माण एफएनबीएस सिरवत ससना शासह जूड़ीकुइया जोबीबारी खेतवल मिश्र होते हुए बभनी, जिला मुख्यालय से धेंसा पलिया कटहना से कडजहवा, ककरही टड़िया गायघाट, मरुखर्गकला खजूरडाड़ सेतु होते हुए एनएनबीएस, खुनवा शोहरतगढ़ मार्ग से लुचइया नरौड़ा होते हुए बभनी पक्की सड़क तक, एनएच-730 के किमी 423 से दाये तरफ केसारी केसारा होते हुए कनुवाडीह तक, कोयड़ा से गंगवल संपर्क मार्ग एनएच-233 के किमी से तनुहवा होते हुए गंगवल कोयड़ा संपर्क मार्ग, मुड़िला से इमिलिहा होते हुए कटहा तक लेपन कार्य, मोहाना लोटन से विशुनपुर, एनएच-730 के किमी 401 से पचउथ गड़रखा झुंगहवा इटहिया-बैदौली झुलनीपुर, हरिगंजवा चौराहे से गनवरिया चिताही, बिजवार बढ़ई से पेड़रियाजीत भड़रिया, सोहना शाखा नहर की पटरी संपर्क मार्ग, डीडी रोड राज्य मार्ग के किमी-19 में करहिया पुल से रमवापुर चंदनजोत उंचडीह लटेरा खुनगाई मार्ग, आईबी पर मझौवा धोबहा शाहपुर, एनएच-730 के किमी 406 से निकलकर गनेशपुर कोटिया सिंघोरवा होते हुए नेपाल सीमा तक मार्ग, शाहपुर सिंगारजोत डोमसरा मार्ग से लेड़सर होते हुए जहदा मुस्तहकम संपर्क मार्ग, सेमरा बनकसिया मुस्तकहम से रुद्रौलिया पीएमजीएस वाई मार्ग, छितही पड़री से रुधौली बखिरा मार्ग, डुमरियागंज रोडवेज से माली मैनहा होते हुए कादिराबाद मार्ग, बीएनके मार्ग किमी 13 से सुपौली राजेडीहा पीडब्ल्यूडी मार्ग से दशहर बाया इमिलिया देवगह मार्ग।

बस्ती जिले मेंइन सड़कों का होगा निर्माण- एनएच-28 किमी 148 से बाघानाला-परशुरामपुर मार्ग, परसा-परशुरामपुर, कप्तानगंज पिपरागौतम, रजवापुर से भगवानपुर, पठकापुर-परशुरामपुर मार्ग से ढेलगढ़वा, टूटीभीटी विक्रमजोत से अमीनडीह, गोटवा-चिलमा मार्ग के बढ़नी से बसुआपार बट्टूपुर होते हुए गुनाजोत, देईडीहा बुजुर्ग से होसियापुर दामोदर एहतमाली होते हुए केवाड़ी, उमरिया रामजानकी मार्ग, कलवारी बीज गोदाम से गोविंदपुर से चनगहइया, पीलीभीत बहराइच बस्ती मार्ग, बस्ती मेंहदावल कप्तानगंज तमकुही मार्ग, रामनगर लोढ़वा बाबा मैलानी मार्ग, चितगोड़िया संपर्क मार्ग व सोनहा आमा परसा इमलिया सरैनी परसा लंगड़ा मार्ग।

संतकबीरनगर में इन सड़कों का होगा निर्माण
बांसी-नंदौर खलीलाबाद बखिरा, जगदीशपुर टेमा सेमरिया, मगहर टाउ पोर्सन, खलीलाबाद शहरी भाग, नाथनगर काली जगदीशपुर से धैरापार पिड़ारी, राजघाट हसनी बनौली रमावापुर अकेलही होते हुए बांसी-नंदौर खलीलाबाद, एनएच-28 से धौरहरा, नौरंगिया गोरयाभार से कर्रीखास, केएमडी से दरुआमाफी, मुहियापुल धूरापाली से खैरहवा मेंहदूपार मेहवर, बरईपार संपर्क मार्ग, बीएमसीटी किमी 30 से खटियावा से ककरहिया होते हुए भीखाडाड़, रामजानकारी पारा से मकदुमपुर, उदया से किशुनपुर सुअरहा व एमआरडी सुपौली से जोगीबीर गौबरौली मार्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button