बैंक मैनेजर व कर्मी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

बैंक मैनेजर व कर्मी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में चार पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के इंडसइंड बैंक बड़ेवन बस्ती के कर्मचारी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया था। पुलिस ने बीते शनिवार को गोविंद निवासी ग्राम मुन्डेरवा लोहदर, थाना मुन्डेरवा की तहरीर पर बैंक कर्मी निगम सहनी के खिलाफ दिए तहरीर में बताया कि लोन का 57 हजार 680 रुपये बैंककर्मी ने अपने खाते में जमा कर लिया उसे बैंक के लोन खाते नहीं जमा किया है। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक केस दर्ज कर जालसाजी की घटना की छानबीन शुरू कर दी है। बैंककर्मी के खाते में ऑनलाइन 57680 रूपये पीड़ित गोविंद ने जमा कर दिए थे। कहा था कि लोन का रुपया उसके ऋण खाते जमा कर देंगे मगर बैंककर्मी नही जमा किय। जब खाते को जांचने गया तो धोखाधड़ी की जानकारी हुई। उसने बैंककर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी।

Back to top button