गुजरात से लौटे युवक ने सरयू नदी में लगाई हुई मौत
गुजरात से लौटे युवक ने सरयू नदी में लगाई हुई मौत
उप्र बस्ती जिले के कलवारी थानांतर्गत टांडा पुल से एक युवक ने रविवार को दिन में छलांग लगा दी। यह देख आसपास से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से करीब एक घंटे में शव को घटनास्थल से 50 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया। मृतक की शिनाख्त इसी थानाक्षेत्र के फेटवा निवासी दुर्गेश (25) पुत्र घनश्याम के रूप में हुई। परिजनों को सूचना देने के साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फेटवा निवासी दुर्गेश गुजरात में रहकर कामकाज करता था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि वह गुजरात से अपने गांव जाने के लिए परिजनों को सूचना देकर निकला था। ट्रेन से रविवार को वह अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। यहां से बस में बैठकर कलवारी आ रहा था। रास्ते में ही उसके दिमाग में अचानक क्या आया कि वह बस को रोकवाकर टांडा पुल पर ही बैग लेकर उतर गया। इसके बाद उसने बैग को रेलिंग पर रखा और सरयू नदी में छलांग लगा दी। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बैग को चेक किया तो उसमें एक आधार कार्ड मिला। जिसकी मदद से उसकी पहचान करने के साथ सूचना परिजनों को दी। साथ ही एनडीआरएफ की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे बाद उसका शव बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार परिजनों का कहना है कि दुर्गेश की मानसिक हालत ठीक नहीं चल रही थी। उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल सका है।