कार्य में शिथिलता पाये जाने पर सीडीओ ने वेटनरी ऑफिसर का वेतन रोका

कार्य में शिथिलता पाये जाने पर सीडीओ ने वेटनरी ऑफिसर का वेतन रोका

उप्र बस्ती सीडीओ जयदेव सीएस की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सीएम डैशबोर्ड की विस्तृत समीक्षा के दौरान सीडीओ ने कृत्रिम गर्भाधान कार्य में शिथिलता पाये जाने पर मरवटिया के वेटनरी ऑफिसर का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि पशुओं के टीकाकरण कार्य में तेजी लाएं। बैठक में सीडीओ ने पीएम आवास योजना, सीएम सामूहिक विवाह, दैनिक विद्युत आपूर्ति, अवस्थापना औद्योगिक विकास, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन,आबकारी, मंडी, सिंचाई, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, पंचायतीराज, पीडब्ल्यूडी तथा शिक्षा विभाग सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इन योजनाओं के संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अपेक्षित प्रगति हासिल करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने यह भी निर्देशित किया है कि सम्बन्धित अधिकारी डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अपडेट रखें। बैठक का संचालन डीएसटीओ ईशा शर्मा ने किया। एडीएम कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, पीडी राजेश झा, ईओ नगर पालिका सत्येन्द्र सिंह, सीबीओ डॉ. अमर सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी केशवलाल व अवधेश कुमार, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, कृषि अधिकारी डॉ. राजमंगल चौधरी, आबकारी अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button