अवैध कब्जा हटवाने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अवैध कब्जा हटवाने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

उप्र बस्ती जिले परशुरामपुर क्षेत्र के रघवापुर गांव में पट्टे की जमीन को लेकर उठे विवाद के बीच बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार जेसीबी लेकर कब्जा हटवाने पहुंच गए। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने परसा-परशुरामपुर मार्ग पर श्रृंगीनारी बाजार में सड़क जाम कर दिया। करीब आधे घंटे के बाद आवागमन शुरू कराया जा सका।
बताया जा रहा है कि रघवापुर के गाटा संख्या 288 पर गांव के रामनरेश का शौचालय, टीनशेड आदि का पुराना निर्माण है। इसी गाटा संख्या में लालमनि पत्नी सुभाष काे भी पट्टा मिला है। मगर लालमनि कब्जा नहीं कर पाई हैं। जिसे लेकर दोनों में विवाद चल रहा है। लालमनि ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र दे रखा है कि राम नरेश ने पट्टे से ज्यादा जमीन कब्जा कर रखा है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर बृहस्पतिवार को दिन में करीब दो बजे नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह जेसीबी लेकर रामनरेश का अवैध जमीन पर निर्माण हटवाने पहुंच गये। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि पैमाइश के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। इसके बाद ग्रामीणों ने करीब 4:30 बजे रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे परशुरामपुर के एसएचओ रामेश्वर यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एसडीएम हरैया से बात कर पैमाइश के बाद कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद ग्रामीण माने।

Back to top button