पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
उप्र बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र के हलुआ बाजार गांव निवासी स्व. रामअजोर के 22 वर्षीय बेटे श्रवण उर्फ मूसे का शव घर से एक किलोमीटर दूर थानाक्षेत्र के सांउडीह के जंगल में एक पेड़ की डाल में फंदे से लटकता मिला। शौच करने निकले लोगों की निगाह शव पर पड़ी तो यह बात क्षेत्र में तेजी से फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गौर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। मृतक की मां महात्मा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि शुक्रवार की देर रात मारपीट हुई थी। इसके बाद रात लगभग 12 बजे किसी ने फोन करके बेटे को बुलाया। काफी देर तक वापस नहीं आने पर उसके मोबाइल पर कॉल की गई तो उसने बताया कि कुछ लोग हैं, जिनको मैं देख नहीं पा रहा हूं। इसके बाद फोन कट गया। सुबह शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। वहीं गौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए बस्ती भेज दिया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिली है, जांच-पड़ताल की जा रही है