Basti News: श्मशान घाट पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
Basti News: श्मशान घाट पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
बाघानाला गांव निवासी जगदीश निषाद (49) पुत्र रामशंकर खेती-किसानी के साथ मजदूरी भी करता था। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात पत्नी श्यामापति से किसी बात को लेकर उसकी तकरार हो गयी। नाराज होकर जगदीश घर से निकल एलबी तटबंध पर चला गया। घर वालों ने सोचा कि गुस्सा शांत होगा तो लौट आएगा। रविवार की सुबह बाघानाला गांव के कुछ ग्रामीण तटबंध पर घूमने गये तो देखा कि अंत्येष्टि स्थल के टिनशेड के पाइप से जगदीश निषाद का शव फंदे से लटका हुआ है।
ग्रामीणों ने तत्काल छावनी पुलिस को जानकारी दी। पुलिस को पहुंचने में देर होती देख ग्रामीणों ने जगदीश निषाद को फंदे से उतारा और घर ले आए। सुबह करीब नौ बजे थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे व चौकी इंचार्ज रितेश कुमार सिंह गांव पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने मृतक की पत्नी श्यामपति व परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने अनुसार पूछताछ में सामने आया कि जगदीश निषाद नशे का आदी था। रात में परिवारिक विवाद में नाराज होकर घर से बंधे पर चला गया। यहां अंत्येष्टि स्थल के पास खड़ी नाव की रस्सी खोल कर फंदा बनाकर शेड की पाइप से लटक गया। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।