Basti News: फर्जी तरीके से रेलवे के ई-टिकट बनाने वाले तीन दबोचे गए
Basti News: फर्जी तरीके से रेलवे के ई-टिकट बनाने वाले तीन दबोचे गए
उप्र बस्ती जिले में रेलवे की सीआईबी गोरखपुर व आरपीएफ की टीम ने सोमवार को ई-टिकट के अवैध कारोबारियों पर रोक लगाने के लिए दो स्थानों पर छापेमारी किया। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पर्सनल आईडी से बने हुए टिकट टीम ने बरामद किया है। तीनों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, एसआई सुनील कुमार कसाना, कांस्टेबल अरशद अली, गिरीश चंद्र निषाद, गिरीश चंद्र तथा गोरखपुर क्षेत्र के कांस्टेबल पराग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोपहर 12:40 बजे रुधौली क्षेत्र में मरवटिया बाज़ार स्थित संजय पीसीओ पर छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया। जिनके पास से पर्सनल आईडी से बना दो अदद यात्रा शेष टिकट कीमत 2072.62 रुपये तथा तीन अदद यात्रा पूर्ण टिकट कीमत 1519 रुपये कुल कीमत 3591.62 रुपये का टिकट बरामद हुआ। इनकी पहचान शमशेर सिंह (43), निवासी संजय कॉलोनी, थाना पुरानी बस्ती तथा आशीष कुमार (19) निवासी धमौरा थाना पुरानी के रुप में हुई। पूछताछ में मालूम हुआ कि यह लोग व्यक्तिगत यूजर आईडी पर टिकट बनाकर ग्राहकों को 600 रुपये अतिरिक्त लाभ लेकर बेचते हैं। तलाशी में इनके पास से कोई प्रतिबंधित साफ्टवेयर नहीं मिला। दूसरी कार्रवाई मरवटिया बाज़ार स्थित मां वैष्णो ऑनलाइन सेंटर पर की गई। यहां पर संजय कुमार (29) निवासी परसालाल शाही थाना वाल्टरगंज रेल टिकट का अवैध कारोबार करते हुए पकड़ा गया। यहां से टीम ने सात अदद यात्रा शेष टिकट कीमत 15485.7 रुपये तथा चार अदद यात्रा पूर्ण टिकट कीमत रु 2039 कुल कीमत 17524 रुपये के टिकट पर्सनल आईडी पर बने हुए पाए गए। व्यक्तिगत यूजर आईडी पर टिकट बनाकर ग्राहक को 800 से 1000 रुपये अतिरिक्त लाभ लेकर बेचा जाता था। इनके पास से कुल 43 पर्सनल आईडी मिली है। कोई प्रतिबंधित साफ्टवेयर बरामद नहीं हुआ।