Basti news:बीडीओ की जांच में 10 कर्मी अनुपस्थित रोका वेतन

Basti news:बीडीओ की जांच में 10 कर्मी अनुपस्थित रोका वेतन

बीडीओ की जांच में 10 कर्मी अनुपस्थित रोका वेतन
उप़ के बस्ती जिले के खंड विकास अधिकारी सल्टौआ ने ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया तो वहां पर सन्नाटा मिला। उपस्थिति मिलाया तो 10 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मियों में एडीओ व ब्लॉक के लेखाकार तक शामिल हैं। इसे घोर लापरवाही मानते हुए बीडीओ अनिल यादव ने सभी 10 कर्मियों के एक दिन का वेतन रोक दिया है। बीडीओ सल्टौआ अनिल यादव क्षेत्र भ्रमण पर निकले। शुक्रवार शाम पांच बजे भ्रमण कर ब्लॉक पर लौटे तो सन्नाटा मिला। ब्लॉक पर तैनात एनआरपी लिपिकि अजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक स्थापना दिनेश चंद्र, एडीओ समाज कल्याण रोहित चौधरी, एडीओ कृषि विजय वर्मा, मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटर राम बहादुर, आवास आपरेटर विकास पांडेय, एसवीएम ऑपरेटर पकंज चौधरी, सफाई कर्मी नरेन्द्र शिवाजी, स्थापना लिपिक विजय रंजन, पत्रवाहक उषा बिना सूचना गैर हाजिर मिलीं। इन लोगों ने अपने गैर हाजिर रहने का कोई कारण भी नहीं दर्शाया था। इस पर नाराज बीडीओ ने सभी का शुक्रवार का वेतन रोक दिया।

 

Back to top button