काशीवासियों का आभार जताने को एक दिन प्रवास करेंगे पीएम मोदी, मेहदीगंज में करेंगे किसान संवाद

काशीवासियों का आभार जताने को एक दिन प्रवास करेंगे पीएम मोदी, मेहदीगंज में करेंगे किसान संवाद

 

वाराणसी। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी काशी आएंगे। प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार उन्हें अपना सांसद चुनने के लिए काशीवासियों का आभार जताएंगे। वहीं राजातालाब के मेहदीगंज में किसान संवाद कार्यक्रम में पूर्वांचल के 50 हजार किसानों को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।

 

वाराणसी में 18 जून को पीएम का आगमन प्रस्तावित है। पीएम किसान संवाद कार्यक्रम में अन्नदाताओं से रूबरू होंगे। इसको लेकर बीजेपी पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने वाराणसी में चार स्थलों का निरीक्षण किया। राजातालाब के पास मेहदीगंज में पीएम के कार्यक्रम के लिए स्थल तय किया गया है।

 

पीएम बाबा विश्वनाथ व काशी कोतवाल कालभैरव का भी दर्शन करेंगे। कार्यकर्ताओं की ओर से पीएम का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर बीजेपी महानगर इकाई की ओर से तैयारी की जा रही है। पीएम का विश्वनाथ मंदिर जाते वक्त जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।

Back to top button