मोदी-योगी की प्रशंसा करने पर अजहर ने बोलेरो से दूल्हे के चाचा को रौंद डाला

यूपी के मीरजापुर जिले में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करने पर एक वाहन चालक ने एक व्यक्ति को रौंद डाला। मोदी-योगी के काम की प्रशंसा करने पर बारात से लौट रहे दूल्‍हे के चाचा को बोलेरो के चालक ने गुस्‍से में रौंद दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोलाही गांव निवासी प्रमोद कुमार दुबे की रविवार को शादी हुई। सोमवार अलसुबह विवाह की रस्‍म समाप्‍त होने पर बारातियों की विदाई हुई। दूल्‍हे के चाचा राजेशधर दुबे (50) व कुछ अन्‍य लोग एक बोलेरो में बैठ घर के निकले। रास्‍ते में राजनीतिक चर्चा होने लगी। इस दौरान सीएम योगी और पीएम मोदी की प्रशंसा करना बोलेरो के चालक अजहर उर्फ कल्‍लू को नागवार गुजरा। वह राजेशधर से उलझ गया। आक्रोशित चालक ने दरवाजा खोलकर राजेशधर को धक्‍का मारकर बोलेरो से उतार दिया। कहा कि तुम्‍हे नहीं ले जाऊंगा। राजेशधर वाहन के सामने आ खड़े हुए तो चालक ने बोलेरो उनपर चढ़ा दी। बोलेरो के निचले हिस्‍से में फंसकर राजेशधर करीब 20 मीटर दूर तक घिसटते रहे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। घटना से नाराज परिवारीजनों और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के आने पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। घटना में मृत राजेशधर दिल्‍ली में रहकर व्‍यवसाय करते थे। पुलिस ने हत्‍या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित अजहर को गिरफ्तार कर लिया है

Back to top button