मास्क लगाकर मोदी से दिल्ली में मिले योगी
नई दिल्लीः चीन में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के तबाही मचाने के बाद देश में हाई अलर्ट के बीच शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मुलाकात की। पीएम मोदी को गुलदस्ता देते समय सीएम योगी ने मास्क पहन रखा था। कोरोना की दहशत के बीच पीएम मोदी और सीएम योगी को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए देश और प्रदेश के लोगों को संदेश भी दे रहे हैं कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क और उचित दूरी बनाए रखना बहुत आवश्यक है।